छात्रसंघ चुनाव : अब खून से खत लिखकर राष्ट्रपति से करेंगे गुहार
गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेता काफी समय से आंदोलित हैं। छात्रनेता मनीष ओझा ने अब इस मामले में राष्ट्रपति को संबोधित खून से लिखा खत कमिश्नर को सौंपने का निर्णय लिया है। मनीष ने छात्रों से समर्थन की अपील भी की है। मनीष सोमवार दोपहर 12 बजे खत कमिश्नर को सौंपेंगे।
मनीष का कहना है कि लोकतंत्र की पाठशाला कहे जाने वाले छात्रसंघ चुनाव को बंद कर प्रदेश सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। जिसके विरोध में मुझे खून से खत लिखकर राष्ट्र्रपति से गुहार लगानी पड़ रही हैै। छात्रसंघ चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था और मुख्य द्वार बंद कराकर धरने पर बैठ गए थे। करीब एक घंटे बाद कुलपति ने नियंता कार्यालय में छात्रों को बुलाकर आश्वस्त किया था कि चुनाव की अनुमति के लिए शासन को पत्र लिखेंगे। छात्रों ने चुनाव न होने पर पठन-पाठन बाधित करने की चेतावनी दी। इसके बाद छात्रों ने टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास किया था।