चिखना की दुकान चलाने वाले युवक को गोली मारी

चिखना की दुकान चलाने वाले युवक को गोली मारी











कौड़ीराम कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान के पास अंडा और पकौड़ी की दुकान चलाने वाले राजू (20) को रविवार दोपहर बाद 3.15 बजे मनबढ़ युवक ने गोली मार दी। परिजन पुलिस को सूचना देकर घायल दुकानदार को जिला अस्पताल लाए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुकानदार के कमर के पास दो गोलियां लगीं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक रंजीत तिवारी को पकड़ लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने तीन राउंड गोली चलाई। गोलियों की तड़तड़ाहट से भगदड़ मच गई थी। घटना के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गईं।


गजपुर का रहने वाला राजू अपने बड़े भाई वीर बहादुर के साथ किराए का कमरा लेकर कौड़ीराम कस्बे में रहता है। वह गोरखपुर शहर निवासी जया जायसवाल के देशी शराब की दुकान के पास अंडा और पकौड़ी की दुकान चलाता है। रविवार की शाम 3.15 बजे एक युवक आया और राजू से लेनदेन को लेकर उलझ गया। देखते ही देखते उसने राजू पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। राजू को कमर के पास दो गोलियां लगने से वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आसपास के दुकानदारों ने तत्काल राजू के भाई और पुलिस को सूचना दी। भाई वीरबहादुर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


पहले भी हो चुका है विवाद


देशी शराब की दुकान पर लेनदेन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। कई बार वहां दुकानदारों से मारपीट हो चुकी है। लेकिन बार-बार पुलिस दोनों पक्षों में सुलह करा देती है। जिससे मनबढ़ों का मनोबल बढ़ा हुआ है।


सीसीटीवी फुटेज दिखाने की जिद कर रहा था आरोपी


राजू के बड़े भाई वीरबहादुर ने बताया कि आरोपी युवक शनिवार की रात देशी शराब की दुकान पर आया था। उसने दुकान पर बैठ कर शराब पी। उसके कुल 300 रुपये हुए थे। मांगने पर उसने 110 रुपये तत्काल दिए और 190 रुपये रविवार को देने की बात कही। रविवार को जब युवक आया और कहने लगा कि उसके कल 1200 रुपये गायब हो गए। आप लोग सीसीटीवी फुटेज दिखाइए। राजू ने जब कहा कि अभी भीड़ है सोमवार को आइए। इसी बात पर आरोपी युवक गुस्से में आ गया और पिस्टल निकाल फायर कर दिया। फायरिंग करने के बाद वह पैदल ही फरार हो गया।


फुटपाथ पर चाकू और ताले की दुकान चलाता है आरोपी


राजू के भाई वीरबहादुर ने बताया कि आरोपी रंजीत तिवारी मूल रूप से बिहार, सिवान के मुस्तफा बाग का रहने वाला है। वह कौड़ीराम कस्बे में गांधी आश्रम गली निवासी मार्कंडेय राय के मकान में किराए के कमरे में रहता है। फायरिंग की घटना के बाद उसने पिस्टल को मकान की सीढ़ी के पास छुपा दिया था। राजू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने देर रात आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।


गोली मारने के आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली गई है।


- विपुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ














  •  

  •  

  •  

  •