डेंगू पीड़ित की इलाज के दौरान मौत

डेंगू पीड़ित की इलाज के दौरान मौत


 


नगर के भादी चुंगी तिराहा निवासी जय प्रकाश अग्रहरी के 28 वर्षीय पुत्र अजीत अग्रहरि डेंगू की चपेट में आने के कारण इलाज करा रहे थे। इलाज के दौरान रविवार की देर शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। लोहा व्यवसायी पुत्र अजीत की चार वर्ष पूर्व ही शाहगंज में शादी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व जांच के दौरान डेंगू का पता चला। पहले स्थानीय एक निजी हास्पिटल में तीन दिन इलाज चला। उसके बाद परिजन बेहतर इलाज हेतु बीएचयू लें गये। इलाज के दौरान मौत हो गई। अजीत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रतिक्षित स्वयंसेवक रहा। जिसके चलते स्वयंसेवकों समेत तमाम संगठनों में दुख व्याप्त है।


इन दिनों नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेपटरी है। कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियों से मच्छरों की भरमार हो चुकी है। स्वास्थ्य महकमा इससे मुह मोड़ें बैठा है। वहीं नगर पालिका प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। आज तक मच्छरों को मारने हेतु दवा का छिड़काव नहीं किया जा सका। लगता है कि पालिका प्रशासन और मौत का इंतजार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था व दवा छिडकाव की मांग की है।